जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को बैठक की गयी। जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर हर्ष जताया गया।
विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जनपद के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के 26 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जो विद्यालय के लिए हर्ष एवं गर्व का विषय है। अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला सहित जनपद के आलाधिकारी कि मौजूदगी में कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से हमारे विद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बैठक के आखिर में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के आशुतोष पाठक‚ अनुपम सिंह‚ अली अहमद खान‚ राजवीर सिंह‚ अजीत सिंह‚ रविभूषण सिंह‚ सूर्यांश‚ गोविंद‚ अक्षत‚ सोनाली‚ निहारिका‚ नाजिया‚ शिखा‚ प्रिया‚ सिमरन‚ मुकुल‚ खुशीराज‚ बन्दना‚ अमीषा‚ प्रिया‚ प्रज्ञा‚ प्रिंस‚ इरफान‚ सूरज‚ कामरान‚ अंकित को प्रशस्ती पत्र‚ मेडल प्रदान किया। उन्होंने टीम के इंचार्ज बलवन्त सिंह और पूनम सिंह को भी सम्मानित किया। श्री सिंह ने ट्रोफी विद्यालय के संस्थापक सर्वानन्द सिंह को दी और कहा कि विद्यालय देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों कि नर्सरी तैयार कर रहा है और इसी प्रकार हमेशा अव्वल रहने कि शुभकामना दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, महेश्वर नाथ सिंह‚ श्रीविजय सिंह‚ सुधीर राय‚ लक्ष्यमी नरायण उपाध्याय‚ कामरान खां आदि सहित विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे।