Skip to content

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दो मिनट का मौन रख दी गई श्रंद्धाजलि

जमानियां। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कि अध्यक्षता में कोतवाली पुलिस एवं अन्य स्टाफों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी।कोतवाली परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।

इस दौरान कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की हत्या कर दी गयी थी। याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांतो एवं बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया और सभी से उनके आचरण का अनुसरण करने की अपील की। जिसके बाद दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी प्रार्थनाओं में याद किया गया। इस अवसर पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता, सेनापति सिंह, विनय कुमार सिंह के साथ सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।