जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक प्रस्तावित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों के आयोजन की गाइड लाइन के अनूरूप कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार के संयोजकत्व में स्लोगन,पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.शरद कुमार ने जीवन को अनमोल बताते हुए वाहन चलाते समय सुरक्षा के नियमों की अनदेखी से बचने की अपील की।उन्होंने कहा कि दुर्घटना से होने वाली मौतों और जीवन के बीच कुछ सेकेंड का फासला होता है। यदि हम वाहन नियंत्रित गति से चलाएं, सड़क सुरक्षा हेतु निर्धारित नियमों का पालन करें तो जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा जायसवाल प्रथम, जय श्री जायसवाल एवं अर्चना कुमार द्वितीय तथा अर्चना सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी बिपिन कुमार एवं प्रदीप कुमार सिंह ने निभाई। इस अवसर पर रौशन सिंह, अतुल कुमार शर्मा, कीर्ति सिंह, सूरज सांवरे, बिपिन, प्रिया यादव, मंत्रेश पाल, अर्चना सिंह, महिमा यादव, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।