गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी, ए0के0प्रजापति बताया कि 03.02.2021 को जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौषल विकास मिशन, गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, गाजीपुर के परिसर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला में 22 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से कंस्ट्रक्षन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लार्सन एण्ड टूब्रो लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, गाजीपुर, एस0एल0वी0 सेक्योरिटी सर्विस प्रा0लि0, हरियाणा, बोन इण्डिया सर्विस प्रा0लि0, षिवषक्ति बायो टेक्नालाजी लि0, आर्कटिक इन्डस्ट्रीज, एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0 लि0, जी0 4 एस0 सिक्योर सलुषन इण्डिया नोएडा तथा रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, गाजीपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, ड्राइवर, एकाउन्टेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, मषीन आपरेटर, बीमा अभिकर्ता आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 5062 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 1329 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सेवायोजन कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।