गाजीपुर। चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ प्रभारी मंत्री जनपद गाजीपुर आनंद स्वरूप शुक्ला की अध्यक्षता मे विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व राजेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद द्वारा शहीद स्मारक मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा रिमोट के माध्यम से डाक टिकट का भी विमोचन किया गया एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद गाजीपुर के विभिन्न शहीद स्थलों पर चौरी चौरा शताब्दी समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया उसी श्रृंखला में शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि 4 फरवरी 1922 को चौरी चौरा में क्रांतिकारियों ने थाने में आग लगा दी थी जिसमें 23 सिपाही जलकर अपने प्राणो कीे आहूति दी थी। यह आग केवल थाने में ही नही लगी थी बल्कि अंग्रेजी हुकूमत को भारत से जड़ से उखाड़ फेंकने की आग उनके
दिलों में लगी थी जिसके परिणाम स्वरूप 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराकर पूर्णाहुति हुई। चौरी चौरा कांड के इतिहास में जितना सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए था, नहीं मिला किंतु आज भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने चौरीचौरा शताब्दी समारोह का आयोजन कर पूरे 1 साल तक चौरी चौरा के साथ-साथ पूरे देश के शहीदों को याद कर उनके जीवन गाथा को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व से प्रेरणा लेकर देशवासियों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करने का जो संकल्प लिया है वह काबिले तारीफ है जिसे हम सभी को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी प्राप्ति एवं उसके बाद देश की सरहदों की सुरक्षा में इस क्षेत्र के भी क्रांतिकारियों एवं सेना के जवान अग्रणी पंक्ति में रहे हैं यह वही स्थल है जहां पर डॉक्टर शिवपूजन राय के नेतृत्व में 8 शहीदों ने सीने पर गोलियां खायीं, लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया और उन्हे हराकर ही दम लिया परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद भी इसी धरती के लाल थे। विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत देश को बनाना होगा यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मच्छटी इंटर कॉलेज की छात्रा साइना खान ने वंदे मातरम का गायन किया तथा मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के कलाकार विंध्याचल यादव एवं राम अलग सिंह मधुर ने देशभक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध किया। तत्पश्चात पूर्वान्ह 11.00 बजे प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र राय, दिनेश वर्मा, शशांक राय, राम जी गिरी, विश्वमोहन शर्मा ई.ओ नगर पालिका मुहम्मदाबाद एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया तथा आभार उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।
मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर जनपद मुख्यालय गाजीपुर मे भी
उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता मे चौरी चौरा शताब्दी समारोह मे शहीदो को माल्यार्पण के पश्चात् कार्याक्रम आयोजित किया गया। एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं स्काउट गाईड सहित अन्य छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला की उपस्थिति मे प्रभात फेरी निकाली गयी जोें विकास भवन से प्रारम्भ होकर सरजू पाण्डेय पार्क कचहरी पर पहुचकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी मे लूर्दस कॉनवेन्ट बालिका इण्टर कालेज, डी0ए0वी0इण्टर कालेज, आदर्श इण्टर कालेज, नेशनल कैडेट कोर्स, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय, स्काउट गाईड, के बालक एवं बालिका द्वारा अमर शहीदो को सलामी देते हुए वन्दे मातरम् का गायन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार मुकेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओ0पी0 राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्राचार्य लूदर्श कान्वेन्ट स्कूल अल्फोन्सा, प्राचार्य खालिद, डा0 एस0एन0 सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।