गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण एवं श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में संपन्न हुआ। गांव के हनुमान चबूतरा मैदान से उक्त शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में गांव के युवा एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में केसरिया झंडा लिए एवं जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष करते हुए गोविन्द राय, खेमैन राय, बस स्टैण्ड, पकड़ीतर, राम चबूतरा, टीका राय, गंगा घाट आदि मार्ग होते हुए पुनः हनुमान चबूतरा मंदिर पर आकर यात्रा को विराम दिया। बाजा एवं डीजे पर जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया। इस यात्रा में घोड़ों पर भगवान श्री राम, जनक नंदिनी माता सीता, वीर हनुमान आदि का प्रतीकात्मक रूप धारण किए पात्र शामिल रहे। गांव की जिस भी गली से ये झांकी गुजर रही थी महिला एवं पुरुष घरों से बाहर निकल भगवान का दर्शन कर रहे थे और अयोध्या में निर्माण हो रहे मंदिर में अपने अनुसार दान दे रहे थे। उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष राजेश जी, जिला मंत्री एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिला एडमिन डॉ बुद्ध नारायण उपाध्याय के अलावा नीरज सिंह, रोहित सिंह, राम पुकार सिंह, मनीष बिट्टू, दीपक सिंह, शिशुपाल सिंह, हे राम सिंह, बलवंत सिंह, प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह दादा, अंशु सिंह, कुणाल सिंह, मुकेश, विक्रम, विराट, विक्की, बंगाली बाबू आदि लोग शामिल रहे।