गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी, राम विलास यादव ने बताया कि 27 जनवरी, 2021 द्वारा दशमोत्तर छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु किये गये आनलाइन आवेदन में डाटा प्राप्त हुये है संदेहास्पद डाटा कारण सहित छात्रों के लागिन पर प्रदर्शित हो रहा है।
जिसे 06.02.2021 तक छात्र द्वारा स्वयं संशोधित कर 02 दिवस के अन्दर (08 फरवरी) तक अनिवार्य रूप से हार्ड कापी अपने संबंधित संस्था/कालेज में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें, तत्पश्चात संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी का पुनः मिलान/सत्यापन कर 09 फरवरी, 2021 तक अग्रसारित किया जाना है छात्र द्वारा त्रुटिपूर्ण डाटा को अपने स्तर से शुद्ध नही किया जाता है, तो इसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा। प्रधानाचार्य/ प्रचार्य द्वारा छात्रों से समन्वय स्थापित कर उनका डाटा शुद्ध एवं अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें।