गहमर। बहन को पीट रहे भाई को पीटने से मना कर रहे मौसेरे भाई की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में किसी बात को लेकर आपस मे भाई – बहन लड़ रहे थे। बहन को भाई मनोज बुरी तरह से पीट रहा था। बहन कि चिखने चिल्लाने कि आवाज सुन कर मौसेरा भाई सत्येद्र वहां पहुंच गया। बहन कोे पीटता देख मनोज को मना करने लगा। जिसके बाद मनोज अपने मौसेरा भाई सत्येंद्र पर लाठी डंडा लेकर पिल पड़ा और उसकी लाठी डंडे से जमकर उसकी भी पिटाई कर दी। इतने में सत्येद्र का भाई बशिष्ठ भी पहुंच तो मनोज अपनी पत्नी व बेटों के साथ मिलकर उसको भी लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वहीं मारपीट में घायल दोनों भाई सत्येद्र व बशिष्ठ को नजदीकी अस्पताल भदौरा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सत्येद्र की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे ही सत्येद्र ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले में मृतक के भाई ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद पर तहरीर गहमर थाने की पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई द्वारा दिये गए तहरीर में बताया कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे मेरे मौसी का लड़का मनोज कुमार अपनी बहन को मार पीट रहा था कि मेरे भाई सत्येंद्र कुमार ने बहन को मारने से मना किया तभी अचानक मनोज ने लाठी से सत्येंद्र कुमार उर्फ बुल्लू (35) पर हमला कर दिया । अचानक मनोज द्वारा लाठी से प्रहार कर देने के कारण सिर में गंभीर चोट आई वही वशिष्ठ काफी हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचा और मना करने पर उसको भी लाठी से मार कर घायल कर दिया । मारपीट करते समय मनोज और उनकी पत्नी सहित पुत्र अभिषेक व भाई जितेंद्र भी शामिल थे । स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया जहां सत्येन्द्र उर्फ बुल्लू कि हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया वही जिला मुख्यालय पर भी घायल की हालत नियंत्रण से बाहर होने के कारण चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । घायल सतेन्द्र उर्फ बुल्लू (35) को इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही मौत हो गया है।