Skip to content

कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं में वितरित होंगे देसी घी और दूध

गाजीपुर। शासन ने कुपोषण के खिलाफ नई पोषण योजना तैयार की है,आंगनबाड़ी केंद्रों में इसी माह से पैकेटों में अनाज के साथ ही देसी घी और दूध का वितरण किया जाएगा। कुपोषण को दूर करने की इस मुहिम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जा रही है। समूह राशन कोटों से सूखे राशन का उठान कर उन्हें पैकेटों में बंद कर लाभार्थियों तक पहुंचाएगा साथ ही देशी घी और सूखा दूध प्रति तीन माह में एक बार दिया जाएगा। जिसको लेकर जनपद गाजीपुर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को देसी घी और स्किम्ड दूध प्राप्त हो गया है। और विभाग के द्वारा इसी सप्ताह से लाभार्थियों में वितरित किए जाने का कार्य किया जाएगा।

मोहम्मदाबाद ब्लाक की सीडीपीओ सायरा परवीन ने बताया कि नवंबर माह में बटने वाला देसी घी और स्किम्ड दूध ब्लॉक को 2 फरवरी को प्राप्त हो गया है।
उन्होंने बताया कि किशोरी बालिका,गर्भवती,धात्री महिला एवं अति कुपोषित बच्चे जिनकी संख्या 5947 है, उनके लिए 750 ग्राम का दूध का पैकेट। इसके साथ ही 7 माह से 3 वर्ष और 3 वर्ष से 6 वर्ष के कुपोषित बच्चे जिनकी संख्या 9984 है इनके लिए 400 ग्राम का दूध का पैकेट और 11 वर्ष से 14 वर्ष की किशोरी जो स्कूल ना जाने वाली है। जिनकी संख्या 57 है। इनके लिए 750 ग्राम का दूध का पैकेट विभाग को प्राप्त हो चुका है। जिन्हें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा लाल श्रेणी और पीले श्रेणी के बच्चे जिन्हें चिन्हित किया गया है। उनकी संख्या 577 है। जिनके लिए 900 ग्राम का देसी घी का पैकेट भी विभाग को प्राप्त हो चुका है ।जिन्हें इसी सप्ताह में वितरण किए जाने का कार्य किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के लिए सूखा राशन ब्लॉक के अंदर चयनित किए गए 120 कोटेदारों को माध्यम से 282 आंगनबाड़ी केंद्र पर चिन्हित किए गए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे के साथ ही कुपोषित धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को ब्लॉक की 16 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपरोक्त सभी सामान वितरण किए जाएंगे।