Skip to content

निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में 10.02.2021 को सांय काल में राइफल क्लब सभागार में 50 लाख से ऊपर की निर्माणधीन परियोजना, मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा से आच्छादित परियोजना एवं क्रिटिकल गैप से सम्बन्धित निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 वाराणसी-2, राजकीय निर्माण निगम बलिया, वाराणसी, भदोही, सी एन डी एस जल निगम गाजीपुर, जौनपुर, लोक निर्माण विभाग, यू पी सिडको, प्रोजेक्ट कार्पोरेशन वाराणसी, आजमगढ़, सी0एल0डी0एफ गाजीपुर,उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगंढ़ इकाई, ग्रामीण अभियन्त्ररण विकास उत्तर प्रदेश, नगर पंचायत सादात मे कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरे परियोजनाओ को जो जनपद में संचालित है उस कार्य में तेजी लाया जाय, तथा वे कार्य जो पूर्ण होने के बावजूद अभी हैण्ड ओवर नही हुए उसकी सूची तथा फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराते हुए गुणवत्ता की जॉच उपरान्त ही हैण्डओवर की प्रक्रिया में लायी जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य मे धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, संख्याधिकारी नीरज श्रीवास्तव, अपर संख्याधिकारी परशुराम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।