गहमर(गाजीपुर)। रेलवे स्टेशन से सायर जाने वाले मार्ग में सड़क के किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए बबूल के पेड़ों की छटाई नहीं होने से लोगों को इस सड़क पर चलने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि गहमर रेलवे स्टेशन से दक्षिण सायर जाने वाले मार्ग में वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों तरफ बबूल के पेड़ लगाए गए हैं जिनकी टहनियों की छटाई नहीं होने से लगभग तीन हिस्से सड़क पर बेतरतीब टहनियां फैल गई है जिससे इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों से लेकर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों चालको को काफी कठिनाई हो रही है। सामने दिखाई नहीं देने के कारण अक्सर दुर्घटना से लोग घायल हो रहे हैं। ज्ञात हो की इस सड़क से सुबह से लेकर देर रात तक सैकड़ों लोगों का आना जाना है। सायर गांव के अशोक यादव, सुदिष्ट यादव, संतोष सिंह, रमेश यादव, दीपक सिंह आदि का कहना था कि इसकी शिकायत हमने कई बार वन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से की लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला।