Skip to content

मुजफ्फरनगर की टीम बनी विजेता

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के करहिया गांव में स्वर्गीय भानु प्रताप स्मृति इंटर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम ट्राफी पर कब्जा करने में सफल हुई।

क्षेत्र के करहिया गांव में चल रही स्वर्गीय भानु प्रताप  सिंह स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को सम्पन्न हुआ जिसमें बिहार झारखंड समेत कई राज्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल कटौली एवं मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम ने 25-23 एवं 25-21 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरा सेमीफाइनल वीएनएस वाराणसी एवं धनबाद के बीच खेला गया जिसमें वीएनएस वाराणसी की टीम 25-19 एवं 25-16 से विजेता हो फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच बहुत ही जबरदस्त एवं रोमांचक रहा जिसका निर्णय 5 सेटों में हुआ। पहले सेट में  मुजफ्फरनगर 25-23 दूसरे सेट में बनारस 25-23 तीसरे सेट में बनारस 25-13 चौथे सेट में मुजफ्फरनगर  25-18 और पांचवा सेट जो कि 15 अंक का हुआ जिसमें मुजफ्फरनगर 15-9 से विजय हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजर्षि क्लब  यूपी कॉलेज  के बाली बाल के  पूर्व प्लेयर  एवं  वर्तमान में डीएलडब्लू  वाराणसी से  अवकाश प्राप्त  सीनियर वालीबॉल खिलाड़ी अजीत सिंह उर्फ छेदी सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी  एवं व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय सिंह, नचक सिंह, जरनल सिंह, नईम अंसारी, पुष्पेंद्र सिंह, मुन्ना, अशोक सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश, कन्हैया, अमित आदि मौजूद रहे।