ग़ाज़ीपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर से विगत दो वर्षो से अब तक अनुसूचित जाति/जन जाति ट्राइबल सब प्लान योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, हस्तशिल्प कौशल उन्नयन एवं डिजाइन वर्कशाप योजना, निर्यात बाजार हेतु हस्तशिल्प डिजाइन वर्कशाप योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया जाता कि 12.02.2021 को अनुसूचित जाति/जन जाति ट्राइबल प्लान योजना एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षार्थी 13.02.2021 को एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट के प्रशिक्षार्थी एवं 14.02.2021 से 16.02.2021 को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षार्थियों का प्रधानमंत्री श्रम योगीमानधन पेंशन योजनान्तर्गत पंजीकरण हेतु जिला उद्योगप्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
पंजीकरण हेतु आयु सीमा 18 से 40 वर्श होना चाहिए तथा अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं फोटो लाना तथा प्रथम किश्त योगदान की धनराशि आयु के अनुसार रू0 55.00 से रू0 200.00 तक लाना अनिवार्य होगा।