जमानिया।स्थानीय कोतवाली परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ हीतेंद्र कृष्ण ने कहा कि त्योहार को शान्ति पूर्वक तरीके से मनाये।
कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा विर्सजन के दौरान डीजे नहीं बजेगा व प्रतीमा को गांव के पोखरे तालाब में विसर्जित करने को कहा। और उन्होंने कहा कि प्रतिमा को गंगा नदी में नही विसर्जित करना है।
कोतवाल ने सभी चौकीदारों से गांव की समस्याओं को पुलिस सहित हल्का के दरोगा को सूचना देने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।साथ ही बताया गया कि हुड़दंगी पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों की सूचना थाना को दें ताकि समय पर पहुंचकर आवश्यक पहल की जा सके। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को अपनी ओर से भरपूर सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया। बैठक में देवरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह, अभईपुर चौकी प्रभारी विनय सिंह, स्टेशन चौकी प्रभारी अमित पांडेय,उपनिरीक्षक मंजर अब्बास प्रधान अखिलेश उपाध्याय ,ऋषि यादव,कृष्णा कुशवाहा,कामेश्वर सिंह,मनोज कुशवाहा,पंकज निगम,रामजी पासवान, विजय यादव आदि लोग रहे।