Skip to content

शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव स्थित सत्यम राय के डेरे से बीते 8 फरवरी को चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और टूल्लू मोटर चोरी कर ले गये है। घटना में पुलिस अभियुक्तों कि तलाश में जुटी थी और शनिवार कि सुबह पुलिस को दो अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाबी मिली।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ताजपुर गांव से चोरी हुआ मोटर को लेकर दो किशोर कही भागने के फिराक में है। जिस पर कोतवाल ने मतसा गांव में मौजूद उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिह को मय हमराही मथारे चट्टी पर वाहन के इंतजार में खड़े दोनों किशोरो को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया और स्वम भी माके पर पहुंच गये। जहां मथारे गांव स्थित मस्जिद के पास दो युवक वाहन का इंतजार करते दिखाई दिये। पुलिस ने चोरी के सामन के साथ दोनों को धर दबोच और कोतवाली ले आये। जहां पूछताछ में पकडे गये युवक ने अपना नाम गोविन्द्र चौधरी निवासी ग्राम सुरतापुर थाना मुहम्मदाबाद और सूरज चौधरी निवासी ताजपुर मांझा बताया । इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के सामान के साथ पकड़े गये दोनों युवक नाबालिग है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। चोरी के सामान को सील कर पकड़े गये अभियुक्त गोविन्द चौधरी और सुरज चौधरी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पकडे़ गये अभियुक्तों के पास से तीन टुल्लू बरामद किया गया है। ये पूर्व में भी चोरी के मामले में सुधार गृह जा चुके है। गिरफतार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह‚ उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह का0 मिथिलेश कुमार‚ का0 राजू कुमार‚ का0 बलवन्त सिंह‚ का0 रत्नेश कुमार‚ का0 गोविन्द निर्मल‚ का0 शशि कुमार आदि रहे।