ग़ाज़ीपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दृश्य एवं प्रचार निदेशालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो गाजीपुर द्वारा कोविड-19 जागरूकता के परिप्रेक्ष्य में एक प्रचार रथ को सदर विधायक डॉ0 संगीता बलवंत एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो का यह प्रचार रथ कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए नगर सहित जनपद की समस्त तहसीलों एवं जनपद के विभिन्न ब्लाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में अगले 1 सप्ताह तक भ्रमण कराया जाना है तथा आमजन को जागरूक बनना है।
इस अवसर पर आमजन को जागरूक करने के लिए कोविड-19 के जागरूकता हेतु एक पोस्टर भी जारी किया गया। यह पोस्टर क्षेत्रीय जनपद वासियों को कोविड-19 के परिपेक्ष्य में भ्रांतियों को दूर करेगा तथा उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा। यह जागरूकता पोस्टर क्षेत्रीय लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रचार रथ के जरिये जागरूकता अभियान प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि अब तक भारत सरकार द्वारा 75 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जो पूरे विश्व में भारत के लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि कोविड-19 के परिपेक्ष्य में कोई भी भ्रांति ना पालें एवं सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहें। सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने इस प्रचार रथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का यह जागरूकता रथ आमजन को न केवल कोविड-19 के बारे में जागरूक करेगा बल्कि उन्हें स्वच्छता आदि का संदेश देते हुए कोविड-19 से बचाव का रास्ता भी दिखाएगा । नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है तथा भारत सरकार द्वारा 75 लाख लोगों को टीकाकरण करना तथा स्वदेशी वैक्सीन को विकसित करना हमारे लिए एक उपलब्धि है। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि डॉ0अवधेश कुमार सिंह , अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, दूरदर्शन संवाददाता श्रीराम राय, कमलेश सहित जनपद के तमाम पत्रकार एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।