Skip to content

देश के विकाश में ऋषि, कृषि और ब्रह्मर्षि का है ऐतिहासिक योगदान, कमलेश नारायण राय

जमानिया।क्षेत्र के ग्राम ताजपुर मांझा में चन्द्रप्रकाश राय के आवास पर बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा की बैठक महासभा के अध्यक्ष डा. द्वारिका नाथ राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीरभद्र राय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण महासभा वाराणसी और कमलेश नरायण राय संस्थापक कश्यप गोत्रीय किनवार समाज उपस्थित रहे।

गायत्री महामंत्र उच्चारण के साथ बैठक प्रारंभ हुयी। मुख्य वक्तावों में बीर भद्र राय जी ने ब्रह्मर्षि भूमिहार समाज के युवा युवतियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का सुझाव दिया और अन्य भूमिहार संगठनों को साथ लेकर जनपद स्तर पर संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दोनवार वंशीय हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान व ललित निबंध के प्रणेता डा.कुबेर नाथ राय जी के पावन स्मृति में उनके जन्म स्थान ग्राम मतसा में कोई कार्यक्रम संगठ के माध्यम से रखा जाय। कमलेश नारायण राय ने भूमिहार समाज के गौरवशाली व देदीप्यमान इतिहास का विस्तृत उल्लेख व स्मरण दिलाते हुये समाज को जागरुक किया। कहा कि देश के विकाश में ऋषि, कृषि और ब्रह्मर्षि का ऐतिहासिक योगदान है। कमलेश नारायण राय ने सुझाव दिया कि समाज के प्रत्येक घर से 25 कि.ग्रा. गेहूँ व चावल वार्षिक इकट्ठा कर संगठन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाय।साथ ही योग क्षेम की व्यवारिक व सामयिक व्याख्या करते हुये कहा जो अप्राप्त है उसे प्राप्त करने के लिये उद्योग करें व जो प्राप्त है उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।।इसके अतिरिक्त शेष नाथ राय और अन्य वक्ताओं ने भी उपयोगी सुझाव दिया। बैठक का संचालन करते हुवे महासभा के महासचिव रामप्रवेश राय ने बताया कि अगली बैठक दिनांक 21/03/2021 दिन रविवार 11 बजे पुर्वान्ह स्थान अखिलेश राय का आवास ग्राम असांव में आयोजित होगी।बैठक में शेष नाथ राय कामेश्वर नाथ राय (संस्थापक व भू.पु. कार्यकारी अध्यक्ष), राम कृष्ण राय , रविन्द्र कुमार राय, संजय राय मंटू, शिव कुमार राय, अखिलेश राय,अम्बुज कुमार राय,श्री अभय कुमार राय, विनय कुमार राय, चुन्नू राय,दिलीप कुमार राय,राम जी राय,महेन्द्र नाथ राय, अशोक राय, अनिल कुमार राय,रंजन राय राकेश राय,प्रदीप कुमार राय,विपिन राय, दया शंकर राय,राजेश कुमार राय, शशि राय,कमलेश कुमार राय, शिव शंकर राय,बृजेश कुमार राय, जमुना राय आदि उपस्थित रहे।