Skip to content

समाज सेवा सर्वोत्तम कार्य-मुख्य अतिथि डॉ.पी.के.श्रीवास्तव

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर सोमवार 15 फरवरी 2020 ,सोमवार को महाविद्यालय परिसर में उद्घाटित हुआ। उद्घाटन समारोह का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी गणों द्वारा बखूबी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वरुइन जमानिया के अधीक्षक डॉ. पी.के.श्रीवास्तव ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। आप सभी अपने को स्वस्थ बनाए रखते हुए समाज सेवा के कार्य को उत्साह पूर्वक पूर्ण करें क्योंकि समाज सेवा सबसे उत्तम कार्य है। मनुष्य होने के नाते हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने काम से दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव ने शिविरार्थियों के सेवा संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि कोविड 19 महामारी ने हमें स्वच्छता को आदत में तब्दील करने को बाध्य किया है इससे हमें अवश्य करना चाहिए। महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं बिहार के कैमूर जनपद में जिला पंचायत सदस्य रहे आंनद सिंह ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने छोटे भाई बहनों को संबोधित।उन्होंने अपने शिविरार्थी जीवन की बात रखते हुए भावुक शब्दों में संस्था के प्राध्यापक कर्मचारियों के आशीर्वाद हेतु आभार जताया उन्होंने कहा कि उनकी मंशा संस्था के लिए कुछ करने की सदैव रहती है ईश्वर उस योग्य बनाते हैं तो मैं इस संकल्प को अवश्य पूरा करूंगा।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना प्रियांशु सिंह, अंकिता सिंह एवं नीलू यादव द्वारा तथा स्वागत गीत प्रियंका यादव ने प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन सिंहा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा सेवा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने शिविर में सीखे व्यवहार को अपने जीवन में उतारने की अपील की। द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर के संचालन की विस्तृत रूपरेखा उद्घाटन सत्र में प्रस्तुत की ।अंत में इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कोरोना के कारण लाक डॉउन काल में पूर्व स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा की गई उल्लेखनीय सेवा हेतु शना परवीन, वर्तिका सिंह, बुशरा परवीन, सुनील कुमार चौरसिया, राहुल कुमार गुप्ता, रूही खातून, पवन कुमार चौरसिया सहित दर्जन भर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।  समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने तथा सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में उमेश जी, रिजवान, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, डॉ.बिपिन कुमार ,अवधेश कुमार राव, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, सुनील कुमार चौरसिया सहित महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह पूर्व शिविरर्थियों ने पूरे महाविद्या की सघन साफ सफाई करते हुए स्वच्छता संदेश भी दिया।