Skip to content

पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम सम्पन्न

ज़मानियां। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित सत्यम आईटीआई विद्यालय प्रांगण में सोमवार की शाम को जय हनुमान एचपी गैस सेंटर के द्वारा हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा सक्षम 2021 के तहत ईंधन संरक्षण हेतु एलपीजी गैस पेट्रोल डीजल के बचत द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम सम्पन्न हुई। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में गृहणियां शामिल हुई और जानकारी ली।

आयोजित कार्यक्रम के जरिए गैस एजेंसी द्वारा सेफ्टी क्लिनिक कैम्प, न्यू कनेक्शन डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने तथा उज्ज्वला लाभार्थी महिलाएं उज्ज्वला पंचायत के कार्यक्रम में ग्राहक सुरक्षा को लेकर गैस एजेंसी की प्रोपराइटर रीति राय ने उपस्थित उज्ज्वला लाभार्थी महिलाओं को जागरूक करते हुए  एलपीजी गैस के बेहतर ढंग से रख रखाव व उसके इस्तेमाल करने के तरीके को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय मौर्य ने कहा कि एलपीजी गैस के इस्तेमाल से माताओं व बहनों के समय की बचत होती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहता है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत राय, श्रवण कुमार यादव, पूर्व ग्राम प्रधान अशोक राय, दीपक गुप्ता, महेंद्र, अजय, निर्मला यादव, ज्योति आदि सैकड़ों लाभार्थी शामिल रहे।