नगसर(गाजीपुर)। क्षेत्र के सोनहरिया गांव स्थित महाराजा सुहेलदेव जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण करके राष्ट्रवीर को नमन करते हुए कहा कि आज बसंतपंचमी का दिन बुद्धि की देवी माँ सरस्वती का है। आज ही के दिन राष्ट्र ने महाराजा सुहेलदेव जैसे सपूत को पैदा किया जिसने राजभर समाज मे जन्म लेकर भी गरीबी झेलते हुए देश को आक्रांताओं से बचाने का काम किया है।
देश और प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ग़ाज़ीपुर जिला में राजभर समाज को सम्मान देने का कार्य 1999 मे सोनहरिया वन में सुहेलदेव पार्क का शिलान्यास करके फिर 2014 में मूर्ति बनवाया और उसका उदघाटन करके इस ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही जिले के राजभर समाज को तब सम्मान दिया जब जिला के कम लोग ही इस समाज को मानते थे।आज की सरकार सिर्फ दिखावा का काम करते हुए कागजो में ही काम चला रही है। पूरे जिले में इतनी बड़ी सुहेलदेव की प्रतिमा सिर्फ यही है जो ग़ाज़ीपुर के किसी भाजपा नेता को पता ही नही है। पूरे सोनहरिया जंगल का अतिक्रमण, उपेक्षा और विनाश हो रहा है जो शासन को नही दिख रहा है 1999 की बनी सड़क का आज तक मरम्मत तक नही हो सका जो गांव से वन को जोड़ती है। पर्यटन और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कागजो में तो बहुत वादे होते हैं लेकिन जिले का एकमात्र स्थान जो पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन स्थल के रुप मे स्थित है यही सोनहरिया वन है जो बाबा सिद्धनाथ की तपस्थली और शहीद बाबा के मजार के रूप में गंगा यमुनी तहजीब को बरकरार रखने का काम किया है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो इस सोनहर वन को पर्यटन के रूप में विकसित करके गाजीपुर के ही नही प्रदेश में स्थान दिलाने का काम करूंगा।
जमानिया ए डी ओ पंचायत अरुण कुमार दुबे ने बताया कि जिला से जानकारी होने के बाद सफाईकर्मी लगाकर साफ सफाई कराकर रँगाई आदि की व्यवस्था किया गया।
इस कार्यक्रम में राजभर समाज के गंगा दयाल राजभर, शशिकांत राजभर आदि दर्जनों वक्ताओं ने भी महाराजा सुहेलदेव के वीरता और कार्यों की सराहना किया और मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह , प्रधान विवेक राय, प्रेम राजभर, बेचू यादव, झिल्लु यादव, अनिल यादव, प्रमोद यादव, बसन्त यादव, देवकी राजभर, कृष्णमुरारी राजभर, सद्दाम खां, अलाउ भाई, डॉ0 रामाश्रय राजभर आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शासन का निर्देश हवा-हवाई
नगसर(गाजीपुर)। एक तरफ जहाँ भाजपा नेतृत्व द्वारा महाराजा सुहेलदेव जी की जयंती समारोह पूर्वक शासन स्तर पर मनाने का दावा किया जा रहा है वही दूसरी तरफ जमानिया के सोनहरिया गांव स्थित महाराजा सुहेलदेव जी की मूर्ति और पार्क में कोई भी सरकारी व्यवस्था जैसे झालर, बत्ती, लाइट और पुलिस द्वारा बैंड बाजा की व्यवस्था करना तो दूर कोई भाजपा नेता या प्रशासन के कर्मचारियों ने जाना भी उचित नही समझा।