गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा 18 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एक सुनहरा अवसर दिए जाने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन.वाइ.वी.) योजना का प्रारंभ किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 है ।
इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार को प्रत्येक विकासखंड में दो-दो ऐसे युवाओं की आवश्यक्ता है जो भारत सरकार की योजनाओं
में भागीदारी एवं राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सहयोग कर अपनी उर्जा, योग्यता द्वारा स्वास्थ्य ,साक्षरता ,स्वच्छता, लिंग भेद एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियानों का संचालन एवं आपातकाल या राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान प्रशासन का सहयोग कर सकें । इसे नेहरू युवा केंद्र संगठन के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है स नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने जनपद के युवाओं से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना में भाग लेकर राष्ट्र के विकास में आगे आए।