Skip to content

छात्रों के लिए आवश्यक सूचना

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर कक्षाओं (अनुसूचित वर्ग एवं सामान्य वर्ग) के छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किये गये है।

उनके स्टेटस/लागिन आर्ड.डी. में संदेहास्पद (कारण सहित) प्रदर्शित हो रहा है, वे छात्र आनलाइन आवेदन करते समय डाटा सही भरे है, वे छात्र साक्ष्य सहित अपने संबंधित संस्थान को दो दिवस के अन्दर जमा करना सुनिश्चत करें और संस्थाये उनका डाटा अभिलेखों सहित संकलित कर 20.02.2021 तक प्रत्येक दशा में विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजीपुर के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जनपद के समस्त प्राचार्यो से अनुरोध किया है कि इसे उच्च/शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुये अपने विद्यालयों के छात्रों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर संदेहास्पद डाटा को अनिवार्य रूप से उक्त तिथि को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई छात्र जिसके स्टेटस में सस्पेक्ट डाटा का उल्लेख है और अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध नही कराया जाता है, तो संस्था/छात्र की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।