Skip to content

रैली निकाल व नुक्कड़ नाटक कर दिया संदेश

जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जमानियां द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन नित्य की भांति शिविरार्थियों ने शिविर परिसर की साफ सफाई के चक्का बांध स्थित गंगा घाट की सफाई कर लोगों को अपने आसपास तथा सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई हेतु प्रेरित करते हुए लमुई,चक्का बांध गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल सभी नागरिकों से सभी मतदान के अवसर पर अनिवार्य मतदान की अपील की।

तदुपरांत मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना के निवासियों के बीच स्वच्छता रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया व साफ सफाई के बाद नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक कर लोगों में नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया। मध्याह्न भोजन के उपरांत बौद्धिक कार्यक्रम में आज का विषय गंगा केंद्रित रहा जिसमें आचार्य गोवर्धन पांडेय ने गंगा के महात्म्य एवं उनके कल्याणकारी लोकस्वरूप पर अपना प्रवचन किया।उन्होंने भारतीय संस्कृति अनुसार सर्वधर्म सम्भाव के साथ सबकी इज्जत करने, परदुखकातर रहने एवं सबके अभ्युदय एवं कल्याण की भावना से कार्य करने की अपील की। आज सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन आयोजित गंगाघाट के सफाई कार्यक्रम में कैंपस एम्बेसडर कीर्ति सिंह, शशिकला,तान्या जायसवाल, नेहा, अमीषा सिंह, मंशा कुमारी,विद्यावती, तनू तिवारी, शशिबाला कुमारी, प्रियंका, लक्ष्मी विश्वकर्मा, कृष्णा साह, खुशबू विश्वकर्मा, अनुप्रिया, निशा, ओमस्वी पांडेय, आरती, महेश कुमार, दिलीप भारती, पीयूष आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संयोजन इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने तथा संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।