जमानियां। क्षेत्र के कालनपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर गांव में रूकी चकबंदी प्रक्रिया सहित पंचायत भवन के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गयी। निवर्तमान ग्राम प्रधान लालीता प्रसाद निषाद ने रूकी हुई चकबंदी को जल्द से जल्द करावने करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि गांव में चकबंदी बहुत जरूरी है। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और सरकारी भूमि भी चिन्हीत हो सकेगी। वही उन्होंने गांव में बन रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य पर बोलते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य कुछ लोगों द्वारा रूकवाया गया है। यह वही जमीन है जिसे राजस्व विभाग द्वार चिन्हीत कर उपलब्ध करायी गयी थी। कहा कि पंचायत भवन के निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में कही न कही शासन प्रशासन की लापरवाही है। कहा कि यदि पंचायत भवन के निर्माण को जल्द पूर्ण नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर धर्मचंद‚ देवनरायण‚ राम लखन‚ संभल‚ संग्राम‚ बलिराम‚ राकेश यादव‚ प्रमोद कुमार‚ राम कवल‚ विजय राम आदि मौजूद रहे।