Skip to content

समस्त अधिकारी चुनावी मोड में आ जाये-डीएम

गाजीपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी लोग चुनावी मोड में आ जाये। आयोग द्वारा जो भी निर्धारित गाईडलाइन दी गयी है उसका पालन करते हुए उस पर अटल रहे। अपने अधिनस्थो को भी इसकी जानकारी दे तथा जो भी जिम्मेदारिया दी जाती है उसे निर्धारित समयावधि में पूरा करे। उन्होने निर्देश दिया कि सम्बन्धित तहसील एंव ब्लाको से सूचनाएँ भेजी जाये वो ऑनलाईन ही भेजी जाये। उन्होने बैठक में आयोग द्वारा अभी जितने शिकायते आयी है की उसकी जानकारी लेते हुए उसके निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने मतदाता सूची के सम्बन्ध में आ रही शिकायतो को गहनता से निस्तारण का निर्देश दिया तथा तहसील एवं ब्लाक स्तर पर एक सेल बनाकर अधिक से अधिक मतदाता सूची की शिकायत प्राप्त करने हेतु कर्मचारी लगाकर सम्बन्धित शिकायतो को लिया जाये तथा उसका निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि अधिकारी स्वयं इस तरह की शिकायतो को समझे तथा उसकी जॉच करते हुए सम्बन्धित परिवार से मिलकर उसका निस्तारण कराये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल, रूट चार्ट, वाहन, नामांकन स्थल, प्रशिक्षण स्थल, शौचालय, पीने के पानी, रैंप, हैण्डपम्प रीबोर धारा 107/16 आदि के विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी , समस्त तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।