Skip to content

कप्तान ने दिवान को लगाई फटकार

गहमर(गाजीपुर)। पुलिस कप्तान डॉ ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार की शाम गहमर थाने का वार्षिक निरीक्षण कर थाने परिसर का जायजा लिया। असलहो के देखरेख और रखरखाव में कमी पाने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई और नियमित तौर पर उसके साथ सफाई का ध्यान रखने का निर्देश दिया।

थाने पहुंचे पुलिस कप्तान ने पहले गार्द सलामी ली तत्पश्चात कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क कक्ष, महिला शौचालय, पुरुष आरक्षी बैरक सहित निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया। उन्होंने असलहों का बारीकी से निरीक्षण भी किया। दो असलहों में कमी पाए जाने पर उन्होंने दिवान को फटकार भी लगाई । कार्यालय में अभिलेखों का जायजा लेते हुए सीसीटीएनएस कक्ष एवं मुकदमों के अपलोडिंग अन्य की जानकारी ली। थानाध्यक्ष आवास सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाल अनिल पांडेय को निर्देशित करते हुए कहाकि पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, प्राथमिकी दर्ज कराने में कोई हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चक्रमण करते रहें। होली एवं अन्य त्यौहार को देखते हुए उन्होंने मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। ग्रामर के पूर्व प्रधान मुरली कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष राजस्व के मामले को जल्द से जल्द निपटारा हेतु संबंधित लेखपाल और कानूनगो की मदरसा में पूर्ण करने की अपील की। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क कक्ष में अंधेरा होने पर कोतवाल से नियमित तौर पर जरनेटर के प्रयोग को निर्देशित किया। परिसर में निर्माणाधीन आरक्षी बैरक में कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्रियों की देखरेख तब उसकी गुणवत्ता के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त करने आरक्षी बैरक में नियमित तौर पर साफ सफाई रखने को भी कहा। थाना क्षेत्र के करीब 15 चौकीदारों को सम्मानित किया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जमानिया हितेंद्र कृष्ण, कोतवाल अनिल पांडेय, सेवराई चौकी इंचार्ज राम कुमार ओझा, बारा चौकी इंचार्ज के पी सिंह, जनरल सिंह, बबुआ उपाध्याय, ग्राम प्रधान कामरान खान, लक्ष्मी कांत उपाध्याय, पुरषोत्तम सिंह, सुनील उपाध्याय, पिंटू सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।