Skip to content

10 दिवसीय जन जागरूकता अभियान संपन्न

गाजीपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद गाजीपुर में 13 फरवरी, 2020 से चलाया जा रहा 10 दिवसीय जन जागरूकता अभियान आज संपन्न हो गया।

जागरूकता अभियान के दौरान सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से कोविड-19 और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए नगर के कलेक्ट्रेट चौराहा, नगर पालिका परिषद चौराहा, पीरनगर, बंधवा का पुल, खजुरिया, झंडातर, सिंचाई विभाग चौराहा, बड़ीबाढ़ चुंगी, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन, रोडवेज, ओवर ब्रिज, बिसेसरगंज, मिश्र बाजार, जिला महिला अस्पताल, लाल दरवाजा, प्रकाश टॉकीज तिराहा, टाउन हॉल, सिटी इंटर कॉलेज, स्ट्रीमर घाट, चीतनाथघाट, चीतनाथ, चौक, सैयदवारा, सन बाजार, नखास, नवाबगंज, फाटक, लकड़ी का टाल, मार्टिनगंज, तुलसीया का पुल, खुदाईपुरा, एमएच इंटर कॉलेज, राजदेवपुर, रौजा, लंका चौराहा, सकलेनाबाद, जीपीओ, कचहरी, राजेंद्र नगर, गौरा बाजार, पी0जी0कॉलेज, फॉक्स बाजार, आदर्श बाजार, हुसैनपुर, धूरन बाजार, भटौली, लार्ड कार्नवालिस, मैनपुर, ब्राह्मणपुरा, करंडा, आलमपट्टी, कठआ मोड़, खालिसपुर, शाहबाज कुली, गौसपुर, नंदगंज, तिवारीपुर, मोहम्मदाबाद, आमघाट, नवापुरा, ददरीघाट, सिद्धेश्वर नगर, नौकापुरा, बड़ीबाग, मास्ट भुजी कॉलोनी, जयनगर कॉलोनी, कुल्लनपुर, बैजनाथ चौराहा, बरबरहना, निगाही बेग, चंपियाबाग, मुक्तिपूरा, मछली बाजार, माल गोदाम रोड, श्मशान घाट, हरिहरपुर, सुल्तानपुर, हरिबल्लमपुर, आदिलाबाद, बैजलपुर, बलुआ, सुरतापुर, वजीरपुर, नौपुरा, चंदनी, जंगीपुर, सैदपुर, ताड़ीघाट, महुआबाग, रूई मंडी, टेढ़ी बाजार सहित जनपद के तहसीलों एवं जनपद के विभिन्न ब्लाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय महिला पीजी कॉलेज एवं अष्ठ शहीद इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद में अलग-अलग दो जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पंजीकृत सांस्कृतिक दल लालधारी यादव एंड पार्टी आजमगढ़ द्वारा गाजीपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कोविड-19 एवं टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लोकगीतों के माध्यम से सरलता पूर्वक प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ साथ पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पैम्पलेट के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया गया एवं नि:शुल्क मास्क का वितरण भी विभाग द्वारा किया गया।