गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान में चरणबद्ध तरीके से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस क्रम में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण शुरू किया गया है । जिले में लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए लगातार सत्र आयोजित किए जा रहे हैं , लेकिन अभी तक सभी स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण पूर्ण नहीं हो पाया है। इसको लेकर एक बार फिर से विभाग द्वारा 25 फरवरी को जनपद के 23 केंद्रों पर छूटे हुए लोगों के लिए माप-आप राउंड में टीकाकरण किया जाएगा । वहीं 43 केंद्रों पर कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण की शुरुआत पांच फरवरी से की गयी थी, जिसका 22 फरवरी को छूटे हुए लोगों का माप-अप राउंड भी किया गया था । उस दिवस भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लक्ष्य 2604 के सापेक्ष शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाया । ऐसे लोगों के लिए विभाग ने 25 फरवरी (वृहस्पतिवार) को एक और मौका दिया है ।
उन्होंने बताया कि जनपद में 25 फरवरी को होने वाले टीकाकरण में 2718 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी । कोविन पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलने के बाद समय से पहुँच कर टीकाकरण कराएं । उन्होने बताया कि जनपद में 13404 स्वास्थ्य कर्मी, 4929 पुलिसकर्मी, 630 नगर पालिका कर्मी, 1204 राजस्व कर्मी एवं 3592 पंचायती राज विभाग के कर्मचारी टीकाकरण के लिए पंजीकृत हैं । उन्होने बताया कि जिले में अभी तक 10400 स्वास्थ्य कर्मियों और 7751 फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है ।