मरदह(गाजीपुर)। कबीर आश्रम सिद्धपीठ बेलसड़ी धाम परिसर में शुक्रवार को संत बाल योगी महेश दास जी के सान्निध्य में विश्व कल्याण हेतु गुरू वंदना, आरती पूजन, भजन कीर्तन प्रवचन सहित सत्संग का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने आस्था और विश्वास के पावन संगम में डुबकी लगाते हुए अपना शीर्ष नवाया और बंदगी की।
इस मौके पर धाम के महंत बाल योगी महेश दास जी अपने मुखार बिन्दु से अपने अनुयायीओं,शिष्यों सहित धाम के प्रति निष्ठावान आस्था और विश्वास रखने वाले भक्तगणों से कहा कि जीवन में सिर्फ सत्य एक है वह मृत्यु बाकि सब माया जाल मनुष्य का जीवन बहुत अनमोल है, जिसे व्यक्ति को परोपकार में लगाना चाहिए जिससे जीवन मार्ग सुखमय रहेगा।”सद्गुरू के परम उदेश्य प्रेम,सेवा,सत्य, उपकार”‘सब धर्म का यहीं साध’ 68 तीर्थ करें परिकर्मा’सो पल पावें संतो के चरना, कहिही उमामय् अनुभव अपना सत्य, हरि, भजन, जगत, सब अपना।कार्यक्रम सुबह दस बजे से सत्संग, प्रवचन, भजन व धाम के महंत रहे ब्रम्हलीन सीतादास जी के पूजन के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस हजारों की संख्या में उपस्थित होकर गणमान्य लोग तेजस्वी तपोभूमि बेलसड़ी धाम सिगेंरा के पुण्य भागी बने।इस कार्यक्रम के संयोजक उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के बालक दास साहब उप कृषि निदेशक बुलंदशहर, इनकी धर्मपत्नी ममता देवी, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, इनकी धर्मपत्नी वीनेश कठेरिया,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कमलेश कठेरिया, डां राजवीर सिंह एमबीबीएस आगरा, डां कुंवर बहादुर सिंह, डां भावना सिंह एमबीबीएस आगरा, सुरजीत सिंह जिला पंचायत राजस्व निरीक्षक इटावा, आभा सिंह राजकीय पालिटेक्निक कानपुर, राजेश कठेरिया उद्यान अधिकारी इटावा, प्रीति कठेरिया, बिजवली प्रधान इटावा, सचिन कठेरिया बीटेक फिरोजाबाद, रोहित कठेरिया शिक्षा विभाग इटावा, पूजा कठेरिया बीएसी नर्सिंग इटावा रहे। इस मौके पर रामविलास राय, जेपी राय, बंशबहादुर सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर,मुन्ना राजभर प्रधान,रामनवमी राम प्रधान, राधेश्याम पाण्डेय शिक्षक नेता, अरविन्द जायसवाल, रामबचन यादव प्रधान, प्रबंधक राजकिशोर साहब, भयंकर यादव जिलाध्यक्ष प्रधान संघ आदि लोग मौजूद रहे।