गाजीपुर। थाना करण्डा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को 01 अदद नाजायज तमन्चा, 315 बोर व फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ 01 मोटरसाइकिल के साथ रविवार को दीनापुर पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र/चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में 07.03.2021 को उ0नि0 रामबाबू सिंह, चौकी प्रभारी बड़सरा, थाना करण्डा मय हमराहीयान रात्रि गश्त / चेकिंग के दौरान सूचना मिली की दीनापुर पब्लिक स्कूल से कुछ पहले 03 व्यक्ति खड़े है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके दीनापुर पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो देखे तो 03 व्यक्ति खड़े है, जैसे ही पुलिस वालों को देखे भागने का प्रयास किये, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्तों इन्द्रजीत यादव उर्फ खूटा पुत्र रामअवध यादव, नि0- ग्राम महुलिया, थाना सैदपुर, शैलन्द्र यादव पुत्र लालजी यादव, नि0- खानकाह खुर्द, जेवल, थाना करण्डा, संजीव कुमार सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामप्रवेश सिंह, नि0- कटरिया, थाना करण्डा, को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 01 अदद आरी (लोहे की), 01 अदद पेचकस, 01 अदद प्लॉस (लोहे का), रू. 9400 नकद, 01 अदद मोटरसाइकिल (पैशन प्रो फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ) बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग रात्रि में गाँव देहात व छोटी चट्टियों पर इसी मोटरसाइकिल से दिन में ही रेकी कर लेतें है तथा रात्रि में मौका देखकर चोरी करते है। आज भी हम लोग इसी उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे और बड़सरा बाजार में कहीं मौका देखकर सोने-चाँदी के दुकानों में चोरी की योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 23.01.2021 को शाम को हम लोगों धरम्मपुर बाजार में सड़क के किनारें खड़ी एक साइकिल से मौका देखकर झोला निकाल लिये थे, जिससे कुल रु. 25000/-, एटीएम, आधार कार्ड, फिंगर प्रिन्ट मशीन व 1 लैपटाप, 1 मोबाइल मिला था। इसके संबंध में थाना करण्डा पर मु0अ0सं0-56/2021, धारा-401,411,419,420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 207 मो0 अधि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामबाबू सिंह, चौ0प्र0 बड़सरा, उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह, थाना करण्डा, हे0का0 संजय पाण्डेय, हे0का राजेन्द्रधर पाण्डेय, हे0का सुबरन यादव, का0 पवन कुमार गुप्ता, का0 संजय सिंह आदि मौजूद रहे।