Skip to content

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सूचना जारी

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि शैक्षिक वर्ष 2020-21 पिछड़ी जाति पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति डाटा को एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा विभिन्न बिन्दुओ पर स्कूटनी/परीक्षण करते हुए सस्पेक्ट (संदिग्ध) डाटा को जनपद के विद्यालयों एवं छात्रों के लॉगिन पर उपलब्ध कराये गये है।

जिसमे सस्पेक्ट मार्क, इनरोलमेन्ट/रोल नं0 नाट मैच विथ यूनिवरसिटी अपलोड डाटा एवं यूपी बोड/आई.एस.सी./सी.बी.एस. बोर्ड हाई स्कूल रोल नं0 नॉट मैच विथ यू.पी. बोर्ड डाटाबेस आदि सस्पेक्ट रीजन है, जिसे सम्बन्धित वांछित अभिलेखों सहित विद्यालयों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को उपलब्ध कराया जाना था, परन्तु अभी तक कई विद्यालयों द्वारा सस्पेक्ट डाटा के अभिलेख विभाग को उपलब्ध नहीं कराये गयें हैं। उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं पूर्वदशमोत्तर कक्षाओं को सूचित किया है कि वह सस्पेक्ट डाटा से सम्बन्धित प्रत्येक छात्रों के वांछित अभिलेखों को प्रमाणित करते हुए सूची के साथ कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को विलम्बतम् 10 मार्च, 2021 तक अपने स्पष्ट आख्या के साथ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि छात्रवृत्ति डाटा को समयान्तर्गत अग्रसारित किया जा सकें। जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं के सस्पेक्ट डाटा से सम्बन्धित वांछित अभिलेख निर्धारित समयान्तर्गत उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, उन सस्पेक्ट डाटा को नियमानुसार रिजेक्ट करने की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय स्वंय उत्तरदायी होगें।