Skip to content

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को हैलमेट मैन ने दिया सड़क सुरक्षा का मंत्र

गाजीपुर। पड़ोसी राज्य बिहार के कैमूर जिला के सिसौड़ा ग्राम पंचायत के युवाओं ने बुद्धवार को समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में खेल मैदान की मांग को लेकर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी भारत में हेलमेट मैन के नाम से जाने जाने वाले राघवेंद्र कुमार सिंह ने दिखाया।

हेलमेट मैन ने साइकिल पर हेलमेट लगाकर बच्चों का जोश बढ़ाया। पंचायत के बच्चों को निशुल्क पुस्तकें पहुंचाने के गांव के गांव के सभी अभिभावकों को पुस्तक लेने के लिए पुस्तकालय पर आमंत्रित किया। बच्चों की पढ़ाई के साथ खेल और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता होना एक कला है जो हर कदम पर जीवन को सरल बनाता है। हेलमेट मैन के साथ आज सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। जो सामुदायिक भवन पुस्तकालय से शुरू होकर ओड़ियाडीह होते हुए अल्लीपुर, तेनुआ, किशुनपुरा, बहपुरा , पटखौलिया, बगाढी, सेनिसराय होते हुए सिसौड़ा सामुदायिक भवन के प्रांगण में समाप्त हुई ।
यात्रा के दौरान सभी युवाओ ने हमें चाहिए खेल मैदान का नारा लगाते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पंचायत के सभी गांव में भ्रमण किए और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किये। हेलमेट मैन ने युवाओं को हेलमेट की अहमियत समझाई। साथ ही उन्हें शिक्षा से जुड़ने का आग्रह किया। प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में युवा साथियों के सहयोग से खेल मैदान के साथ-साथ पुस्तकालय प्रयोगशाला का निर्माण कराया जाएगा जिसमें हर एक व्यक्ति से सहयोग मिलेगा साथ ही साथ सभी युवाओं ने मिलकर संकल्प लिया कि अपने गांव घर और आसपास को हमेशा स्वच्छ रखेंगे। इस मुहिम में शुभम सिंह, अमित सिंह राणा, शत्रुघ्न बिंद, मुन्ना सर ,आशुतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह सुशील कुमार सिंह भीम राम गोपाल मौर्य, वीरेंद्र मौर्य,विक्रम सिंह नारद मुनि सिंह, श्याम बिहारी सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजेश्वर पांडेय, सोनू राम, नीतीश, मनु मौर्य, ईश्वर राम लोगों ने सहयोग किया।