Skip to content

“आजादी का अमृत महोत्सव“ के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को “आजादी का अमृत महोत्सव“ के अवसर पर जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी भू0रा0, उपजिलाधिकारी सदर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रगीत एवं वंदेमातरम का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

गाष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किसे तथा युवा पीढ़ी का आहवान किया कि वे स्वयं और देश को भाषाई, संस्कृति और अदृष्य बन्धनों से आजाद कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, जिनके कारण हमारा देश आज भी गुलामी के जंजीरों में जकड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से देश के योद्वाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अभूतपूर्व बलिदानों और प्रयासों से देश को शारीरिक रूप से अंग्रेजों से आजादी प्राप्त हुई, परन्तु पाश्चात्य भाषा, संस्कृति एवं सभ्यता के अदृष्य बन्धनों से अभी मानसिक तौर पर आजादी प्राप्त करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की 1.30 करोड़ की जनसंख्या होने के बावजूद खाद्यान्न, विज्ञान एवं तकनीक, सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में न केवल आत्मनिर्भर हैं, बल्कि विश्व के अनेक देशों की भी आवश्यकताएं पूरा करने में सक्षम हैं। लेकिन इन सबके बावजूद हम अपनी भाषा, पहचान, संस्कृति, सभ्यता के गौरवशाली इतिहास के बावजूद अंग्रेजी और अंग्रेजों की पाश्चात्य संस्कृति के बंधनों में बुरी तरह जकड़े हुए हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि देश को दृष्य आजादी की तरह अदृष्य आजादी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान दें ताकि हमारा देश अपनी मूल भाषा, वास्तविक सभ्यता एवं गौरवशाली संस्कृति सहित संपूर्ण आजाद हो कर विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान के साथ सामने आए। उन्होंने बताया कि
आजादी की 75वीं वर्षगंाठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिला गाजीपुर में भी पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 12 मार्च, 21 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे
प्रधामनमंत्री द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में किया गया। उन्होंने यह बताया कि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र एवं देश प्रेम की भावना को जागृत और बलवती बनाने के लिए 12 मार्च,1930 से 05 अप्रैल,1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा के तर्ज पर 25 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप में मनाए जाने के उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी देेते हुए बताया कि स्वतंत्रा के बाद जन्म लेने वाली युवा पीढ़ी को उसके गौवरपूर्ण इतिहास के महत्व से अवगत कराया जाएगा ताकि उनमें राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना उत्पन्न हो सके। उन्होेंने यह बताया कि इस अवसर पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,, उच्च शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालयों में “स्वतंत्रता आन्दोलन में दांडी मार्च की भूमिका“ तथा “राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद“ विषयों पर संगोष्ठी के अलावा शिक्षण संस्थाओं में संबंधित विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी भू0 रा0 ने “आजादी का अमृत महोत्सव“ के शुभारम्भ के अवसर पर नेहरू स्टेडियम गाजीपुर से पूर्वान्ह 09 बजे 75 साईकिल सवार वालेण्टियर्स द्वारा 7500 मीटर ‘‘स्वतन्त्रता की साईकिल रैली‘‘ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जो नेहरू स्टेडियम ,विकास भवन चौराहा , सिचाई विभाग चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा पर समाप्त हुई। साईकिल रैली में सभी साईकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन के प्ले कार्ड लगाए गए थे, जिन पर सवार साईकिलिस्ट देश भक्ति पर आधारित नारे लगाते हुए विभिन्न मार्ग पर निर्धारित दूरी तय कर समापन स्थल पर उनका उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0रा0, उप जिलाधिकारी सदर , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी जवाहर यादव, के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, स्कूली बच्चे, एन.एस.एस., एन.सी.सी., युवा कल्याण विभाग, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के युवा मौजूद थे।