Skip to content

भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति द्वारा फरियाद लगाने के बाद भी समस्या ज्यों का त्यों

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव में टीवी रोड पर बने नाले का तल ऊंचा हो जाने के कारण जल निकासी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है । इस समस्या से निजात पाने के लिए भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर द्वारा उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी से फरियाद लगाई जा चुकी है इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई ।

समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव तथा गांव के बाहर का पानी निकासी नहीं होने के कारण गहमर गांव के लोगों को रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए बरसात के पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है ।वही गांव से सटे लगभग 200 बीघा खेत भी पानी से भरे होने के कारण खेती नहीं हो पाती है । इसके पूर्व टीवी रोड के दोनों तरफ के नालो से गांव तथा खेत के पानी की निकासी होती थी लेकिन ताड़ीघाट-बारा मार्ग का नवनिर्माण होने के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा जल निकासी वाले नाले का तल ऊपर कर दिए जाने के कारण पूरा बरसात गांव के किनारे खेतों में पानी भरने के बाद ही जब पानी तल को पकड़ता है तो पानी निकलना शुरू होता है जिससे पूरा बरसात स्टेशन रोड में पानी भरा रहता है । संगठन ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी ग़ाज़ीपुर व उपजिलाधिकारी सेवराई को अवगत कराया कि शासन द्वारा जल निकासी के नाले के निर्माण के लिए धन भी आवंटित हुआ है जिसका नाला निर्माण से पहले गहमर रेलवे स्टेशन से थाना तक की सड़क का पैमाइश करा कर सड़क के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग के अंतिम छोर से नाला का निर्माण कराए जाने की मांग किया गया। वही टीवी रोड से गंगा घाट तक मार्ग पैमाइश कराने के बाद ही पूर्वी व पश्चिमी भाग के अंत में नाला का निर्माण कराए जाने की मांग किया है । वही शनिवार को गहमर थाना पर आयोजित समाधान दिवस के मौके पर भी भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर द्वारा उक्त मांगों के संबंध में ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग किया गया ।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह ,उपाध्यक्ष रामव्यास राय , महामंत्री शिवानंद सिंह , उपमंत्री अंगद सिंह ,चंद्रमा सिंह ,साहब सिंह ,शेषनाथ उपाध्याय ,देवनाथ उपाध्याय ,महेंद्र प्रताप सिंह , रामकुमार सिंह आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे ।