Skip to content

उपभोक्ताओं को इंटरनेट ने भी खुब रूलाया

जमानियां। बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा कराने के लिए विभाग की ओर से एक मुश्त सामाधान योजना के आखिरी दिन सोमवार को  उपभोक्ताओं कि भारी भीड़ अधिशासी अभियंता कार्यालय पर उमड़ी। वही इंटरनेट ने भी खुब रूलाया।

ज्ञात हो कि 1 मार्च से 15 मार्च तक चलाये गये एकमुश्त समाधान योजना के तहत सरचार्ज माफी का आखिरी दिन होने के कारण बिजली उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की काफी भीड़ थी। वही जन सेवा केन्द्रो पर नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत की वजह से बिजली बिल जमा करने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। जिसकी वजह से योजना का लाभ पाने से कई  उपभोक्ता वंचित रह गए। जब जन सेवा केन्द्रों पर कनेक्टिविटी की दिक्कत हुई तों बडी संख्या में लोग अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंच गये। जहां मौजूद गार्ड ने सभी को कतार में खडा करवाया और एक एक कर सभी का पंजीकरण करावाया। हांलाकि इस काम में उपभोक्ताओं को घंटो लग गये लेकिन देर से ही सही सभी का पंजीकरण कराया गया।  बिजली बिल जमा करने के लिए अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एक काउंटर की व्यवस्था कि गयी थी।  रविवार को एकमुश्त समाधान योजना का आखिरी दिन होने को लेकर बिजली के बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत उपकेंद्र में भीड़ लगी। जो योजना के तहत बकाया जमा कर ब्याज में छूट का लाभ लेना चाहते थे। मार्च माह कि पहली तारीख से चल रहे इस योजना का सोमवार को आखिरी दिन था। जन सेवा केन्द्रों पर सोमवार की शाम तक घंटों इंतजार के बाद भी बिल जमा नहीं हो सका और उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी न आने का हवाला देकर हटाया गया।
बकाये बिजली के बिल का सरचार्ज माफी के लिए आज तक पंजीकरण किया जाना था। जिनका पंजीकरण हो गया है वे 30 तारीख तक अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। – महेन्द्र मिश्र‚ अधिशासी अभियन्ता