Skip to content

छात्र संघ चुनाव हेतु पहले दिन ग्यारह नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पर्चा खरीद के प्रथम दिन कुल ग्यारह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।

चुनाव अधिकारी द्वितीय एवं मीडिया प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु कुल चार प्रत्याशियों शुभम सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह एम ए अंतिम वर्ष,भूपेंद्र कुशवाहा पुत्र जवाहिर कुशवाहा बी ए तृतीय वर्ष गोपाल यादव पुत्र अजीत यादव बी ए द्वितीय वर्ष एवं मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा।उपाध्यक्ष पद पर माजिद खान पुत्र जुनेद खान बी ए द्वितीय वर्ष तथा सतीश यादव पुत्र नागेन्द्र यादव बी ए तृतीय वर्ष ने नामांकन पत्र खरीदा।महामंत्री पद हेतु एक प्रत्याशी हेमन्त कुमार सिंह पुत्र प्रताप नारायण सिंह एम ए अंतिम वर्ष तथा पुस्तकालय मंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशियों अनिल कुमार पासवान पुत्र जय किशोर पासवान बी ए तृतीय वर्ष मु.आज़ाद अली पुत्र कलामुद्दीन राइनी बी ए तृतीय वर्ष रामजी वर्मा पुत्र पूर्णमासी वर्मा बी ए तृतीय वर्ष तथा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद हेतु एक प्रत्याशी पीयूष विश्वकर्मा पुत्र दामोदर विश्वकर्मा बी एस सी द्वितीय वर्ष ने नामांकन पत्र खरीदा।
चुनाव अधिकारी प्रथम डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की प्रति उपलब्ध कराई गई है आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जाएगी इसमें अभ्यर्थन निरस्त तक की स्थिति बन सकती है। अतः ताकीत की जाती है कि सभी प्रत्याशी इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट महाविद्यालय चुनाव कार्यालय से उपलब्ध कराई जाएगी जिन्होंने नामांकन पत्र खरीदा है वे कार्यालय से संपर्क कर वोटर लिस्ट प्राप्त कर लें।डॉ.शास्त्री ने मुख्य अनुशास्ता डॉ.राकेश कुमार सिंह को शीघ्रता से परिचय पत्र के सत्यापन की कर्यवाई संपादित करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि प्रशासन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार एवं महाविद्यालय परिवार के सक्रिय सहयोग से शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी कृत संकल्पित हैं।चुनाव की व्यवस्था में आज के कार्यों में डॉ अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राकेश चौबे, सूरज कुमार जायसवाल, इन्द्र भान सिंह, बलिराम सिंह, दिग्विजय सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।