गाजीपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु सोमवार को जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम समस्त विकास खण्ड अधिकारियों से निर्वाचन के दौरान नामांकन, पार्टी रवानगी एवं मतगणना के सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थल का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि वहा पर्याप्त स्थान हो। वाहनो का आवागमन एवं पार्किग की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होने वोटर लिस्ट से मृतक, डुब्लीकेट, एक नाम का दो स्थानो पर अंकन होने सम्बधित त्रुटियों को बी एल ओ के माध्यम से जॉच कर सही कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अगर किसी के द्वारा वोटर लिस्ट में शिकायत की जाती है तो वो अपना आपत्ति प्रमाण पत्र भी प्रार्थना पत्र के साथ अवश्य देगेे। साथ ही किसी के द्वारा वोटर लिस्ट में नाम बढाने हेतु आवेदन किया जाता है तो वो निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते है। जिसका सम्बधित बी एल ओ के माध्यम
से जॉचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।