Skip to content

जब अचानक टूटा बूम

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय भदौरा रेलवे फाटक का बूम अचानक टूट कर गिर गया। यह संयोग रहा कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। आनन-फानन में रेल कर्मचारियों द्वारा स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेनों का परिचालन कराया गया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन समपार फाटक के पास बुधवार को सायं करीब 3:50 पर ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन द्वारा रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा था। कि इसी बीच बूम अचानक टूट कर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में गेटमैन के द्वारा स्टेशन अधीक्षक समेत रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य में जुट गए सायं 5:15 तक बूम को ठीक किया जा सका। इस बीच स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेनों का परिचालन कराया गया। रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
इस बाबत रेल जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज सिंह ने बताया कि बुधवार को भदौरा रेलवे फाटक का बूम अचानक टूट कर गिर गया था। जिसकी मरम्मत करा दी गई है। ट्रेन परिचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।