जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव पास स्थित अप रेलवे लाइन पर 28 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर बुधवार कि देर रात अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को गुरुवार कि सुबह कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
दरौली गांव के ग्राम प्रधान कोमल कुशवाहा ने बताया कि सुबह रहागीरों कि नजर अप ट्रक के पास पड़े युवक के शव पर पड़ी। जिस पर तत्काल घटना की सूचना सुबह करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस को दी गयी। मौके पर उपनिरीक्षक विनय सिंह ने नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त में जुट गयी। शव की तलाशी के दौरान उसके जेब से आधार कार्ड और एक कागज मिला। आधार कार्ड से युवक कि पहचान जबुरना गांव निवासी विक्की विश्वकर्मा के रूप में हुई। शव के पास से पुलिस को एक साइकिल और हैंडिल में झाेला लटका मिला है। झाेले में सब्जियां थी। पुलिस को युवक के जेब से मिले पन्ने को पढा तो मामला साफ हो गया। पन्ने में लिखा था कि उसके शव को चंदौली जनपद के अदसड गांव पहुंचा दिया जाए। जिसमें दो नंबर भी लिखा था। जिस पर फोन करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं लगा। वही घटना की सूचना पर ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी और पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतक विक्की विश्वकर्मा जबुरना गांव का रहने वाला है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने आत्महत्या किया गया। शव काे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।