Skip to content

जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का होगा विमोचन

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमो के सम्बन्ध मे एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे राइफल क्लब सभागार मे बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक मे कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध मे बताया गया कि 19 मार्च 2021 को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन एवं चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियो को योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,ऋण/टूलकिट योजना आदि मे धनराशि अथवा प्रमाण पत्र जैसे गोल्डेन कार्ड एवं दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर जनसभा का आयोजन जनपद के प्रभारी मंत्री, अध्यक्षता मे होगी। 20 मार्च 2021 को सभी विधान सभा क्षेत्रों मे जनसभाओं का आयोजन, जिनमे मंख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधान सभा क्षेत्रों मे कराए गये व प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण मा0 विधायक (विधानसभा या विधान परिषद) सांसद (लोकसभा या राज्य सभा),की उपस्थिति मे किया जायेगा। 21 मार्च को मिशन किसान कल्याण के रूप मे प्रत्येक विकास खण्ड मे किसानों के हित मे व उनकी आय मे वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलो का आयोजन, जिनमे किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता होगी। 22 मार्च को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधान सभा स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एण्टीरोमियों स्क्वाड आदि से सम्बन्धित कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। 23 मार्च को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड मे युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यमो को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमतावृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण/टूल किट वितरण तथा सम्मेलनो का आयोजन किया जायेगा इन सम्मेलनों मे अन्य के अतिरिक्त युवक मंगल दल, महिला मंगल दलो व ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। 24 मार्च 2021 को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिको के कल्याणार्थ उन उन्हे रोजगार के अवसर उपलव्ध कराये जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओ के सम्बन्ध मे प्रदेश के सभी विकास खण्डो मे रोजगार मेलो का आयोजन तथा विकास खण्डो के सभी गौ आश्रय स्थलो पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।