Skip to content

एक दिवसीय मिशन शक्ति प्रेरणा स्रोत कार्यक्रम सम्पन्न

बरेसर(गाजीपुर)। गुरूवार को क्षेत्र के नुआंव परसूपुर गांव स्थित माता कमली विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में एक दिवसीय मिशन शक्ति प्रेरणा स्रोत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कोविड 19 के निर्देशन में कार्यक्रम के तहत थानाध्यक्ष बरेसर शशिचन्द्र चौधरी ने कहा कि,दो गज दूरी मास्क जरूरी है,खांसने व छींकने पर मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढ़के,बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं,अपनी आंख व नाक और मुंह को छूने से बचें, जिन व्यक्तियों को खांसी,सांस लेने में दिक्कत,या बुखार हो उनके निकट सम्पर्क से बचें और दूरी बनाकर रहे।मिशन शक्ति के बारे में चर्चा करते हुए कहाँ कि नारी अब अबला नहीं अब सर्व गुण सम्पन्न सबला नारी बन चुकी है।समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या,घरेलू हिसा व लैंगिक भेदभाव अत्यंत चिंता व चर्चा का विषय हैं।जीरो टालरेंस की मूल भावना से प्रेरित मिशन शक्ति का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना,सुरक्षा प्रदान करना एवं स्वावलंबी बनाना है।महिला कांस्टेबल नीलम गौतम द्वारा मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान करने का लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश का गौरव तभी बढ़ेगा जब हर नारी को सम्मान मिलेगा,आगे वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड लाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा 102 ,एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा मिशन शक्ति अभियान का पम्पलेट छात्राओं के बीच वितरण करते हुए कहाँ कि आप निडर होकर समाज में फैले आराजकत्ता का मुकाबला करे जरूरत पड़े तो तुरंत नजदीकी पुलिस का सहायता ले।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर यादव ने सभी अतिथिओं का माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह,पौधा भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, पंकज तिवारी, सुधीर शुक्ला,भुवनेश्वर यादव, शशिकांत चौरसिया, हनुमान यादव, क्रान्ति देवी, अरविंद कुमार यादव, रूपचंद यादव, प्रबंधक देवनंदन सिंह यादव, विजय बहादुर यादव, रामजी सिंह, शिवकुमार पासवान, राजेन्द्र राजभर, विजय राजभर, अशोक यादव आदि लोग मौजूद रहे।