Skip to content

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। सैदपुर पुलिस ने गुरूवार को वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्त, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी / दबिश हेतु दिये गये आदेश निर्देश के अनुपालन मे एवं पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर / क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सैदपुर राजीव कुमार सिंह मय एसएसआई घनांनन्द त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ 18.03.2021 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे भ्रमणश था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ बदमाश टेम्पो पर सवार होकर सादात की तरफ से सैदपुर स्थित हाईवे पुल के नीचे आकर लूट/चोरी की योजना बनाकर आपराधिक घटना करने की फिराक में है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम के सादात जाने वाली हाईवे अन्डर पास के नीचे पहुँचकर उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में लुक छिप कर तलाश, छानबीन की जाने लगी कि एक टेम्पो सादात की ओर से हाईवे पुल के नीचे आते दिखायी दिया। जिसे एकबारगी दबिश देकर रोकने का प्रयास किया गया तो टेम्पो मोड़कर भागना चाहा किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरकर समय करीब 02.50 रात्रि टेम्पो सहित उक्त व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। टेम्पो को चला रहा व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मोहम्मद सैफ पुत्र अन्सार अहमद नि0ग्राम महादेपुर थाना मुगल सराय जनपद चन्दौली तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अतुल कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0ग्राम मदनपुर थाना बरौर जनपद रमाबाई नगर (कानपुर देहात) बताया जिनसे भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि हम दोनों चोरी की योजना बनाकर स्थान को चिन्हित कर लूट व चोरी करते हैं। आज भी हम लोगो की योजना सैदपुर में चोरी करने की बनी थी किन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त मोहम्मद सैफ उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू/01 अदद कटर, 01 अदद मोबाइल, 01 अदद काला बैग व चाभी गुच्छा तथा अभियुक्त अतुल कुमार उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद प्रतिबन्धित 0.303 बोर तमन्चा तथा 02 अदद 0.303 बोर जिन्दा कारतूस व 02 अदद मोबाइल, 01 अदद पर्स जिसमें 95 रुपया नगद व 06 अदद डेबिट कार्ड व आटो नं0 UP65HT8192 बरामद हुआ । उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं071/2021 धारा 401 भादवि विरुद्ध मोहम्मद सैफ व अतुल कुमार तथा मु0अ0सं0 72/2021 धारा 7/25/27 आर्म्स एक्ट विरुद्ध अतुल कुमार तथा मु0अ0सं0 73/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मोहम्मद सैफ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी, उ0नि0 गिरजा शंकर, उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0भारत यादव, का0 सुमित कुमार सोनी, का0 रमाशंकर यादव, का0 पंकज कुमार, का0 शिवगोविन्द, का0 बच्चेलाल मौजूद रहे।