जमानियां। क्षेत्र के बीआरसी प्रांगण में गुरूवार की दोपहर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह एवं शिक्षक संगोष्ठी हुई। इसमेें शिक्षण और बेहतर बनाने पर बल दिया। टीवी के माध्यम से भी शिक्षकों को जागरूक किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हरीनरायण विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। यहां शिक्षा चौपाल, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, प्रिंट रिच मेटेरियल, शिक्षक संकुल के गठन एवं कार्य, समावेशी शिक्षा, स्मार्ट क्लास, सामुदायिक सहभागिता, बालिका शिक्षा, लिंगाविभेदीकरण पर एआरपी टीम द्वारा जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह‚ विनीत सिंह‚ प्रशान्त त्रिपाठी‚ अजय कुमार सिंह‚ प्रवीण राय‚ राकेश‚ संजय‚ रमाकान्त‚ गोरख आदि सहित करीब 250 शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने प्रतिभा किया।