नगसर(गाजीपुर)। पिछली साल हुए महामारी कोविड 19 से लोग इतने डरे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क वैक्सिनेशन प्रत्येक न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव या डर लोग कम ही निकल रहे हैं।
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगसर के प्रभारी डॉ0 अमर सिंह ने बताया कि हम लोग पूरी टीम के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सिनेशन कर रहे हैं लेकिन अब तक एक दिन में सौ लोग भी नही आ पाते हैं।जबकि टीका लेने के बाद किसी भी तरह की समस्या नही आ रही है।लोग अपने को साधारण ही महसूस कर रहे हैं। टीकाकरण में सी एच ओ निधि पाण्डेय ,ए एन एम नेहा राय ,एन एम ए लल्लन सहित पूरे स्टाफ के लोग लगे है।