Skip to content

2020-21छात्र संघ चुनाव. एसडीएम ने किया निरस्त

जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020-21 उप जिलाधिकारी जमानिया ने किया निरस्त।छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया को निरस्त किए जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी जमानियां ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार को अवगत कराया कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आसन्न है जिसके दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में धारा 144 लगी हुई है वर्तमान में पंचायत निर्वाचन को लेकर ग्रामों में काफी गहमा गहमी है।जिसको लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।कुछ ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भैदपुर में की गई हत्या के कारण क्षेत्र में व्याप्त तनाव शांति पूर्ण छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण ढंग से करा पाना शांति व्यवस्था की दृष्टिकोण से संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।ऐसी स्थिति में महाविद्यालय में निश्चित छात्र संघ चुनाव निरस्त कराने की कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया।

महाविद्यालय प्रशासन ने उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित को अवगत कराया है। मुख्य अनुशास्ता डॉ राकेश कुमार सिंह ने शिक्षार्थियों से अपील की है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा प्रस्तावित स्नातक एवं स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाएं 16 एवं 27 अप्रैल से प्रस्तावित हैं।सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि मनोयोग पूर्वक अध्ययन कर परीक्षा में सम्मिलित होते हुए अच्छे अंक एवं उत्तम ज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करें मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस संबंध में एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र पत्रक देने आये थे। जिसे स्वीकार नहीं किया गया है।
छात्र नेताओं ने दिया एसडीएम को पत्रक

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शुभम सिंह ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर चुनाव कराने कराने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि एसडीएम जमानियां द्वारा तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जो ठीक नहीं है। उन्होने बताया कि भैदपुर गांव में हुए गोली कांड का चुनाव से क्या संबंध ? यदि कोई अपराधी है तो उसे कानून के तहत सजा का प्रावधान है। लेकिन गोली चली तो चुनाव निरस्त करना उचित नही है। मतदान से पूर्व कि सारी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। सिर्फ मतदान 24 को होना है। ऐसे समय चुनाव को निरस्त कर छात्रों का अपमान किया गया है। उन्होंने चेताया कि यदि चुनाव नहीं होगा तो छात्र आंदोलन एवं आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।