Skip to content

एकमुश्त समाधान योजना की बढ़ी तिथि

जमानियां। बिजली विभाग के बकायेदारों के लिए राहत भरी खबर है। विभाग अपने उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिल को जमा करने कि आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इसमें घरेलू तथा निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के बकाया बिल पर लगे ब्याज पर सौ प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना में पंजीकरण एवं जमा करने कि तिथि अब 31 मार्च तक होगा।

_कोविड- 19 महामारी का आर्थिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा है। इसलिए विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत बकाएदार 31 मार्च तक बकाया जमा कर कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बच सकते हैं।उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान 31 मार्च तक करना होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे गलत बिल नहीं निकाल सकेंगे। ज्ञात हो कि उपखंड जमानियां में कुल 76 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है। जिसमें से 15 मार्च तक 27 हजार उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाते हुए अपना बिल जमा कर दिया गया। शेष 49 हजार उपभोक्ताओं कि बिजली बिल अभी भी बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को विभाग कि ओर से एक बार और मौका दिया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि विभाग द्वारा योजना कि तारीख 31 मार्च कर कर दी गयी है। जिसके तहत बकाया बिल पर लगे ब्याज पर सौ प्रतिशत छूट के साथ बिल जमा करने का प्रावधान है। बकायेदार 31 मार्च तक बिजली बिल का बकाया जमा करा दें अन्यथा विभाग द्वारा कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही के लिए तैयार रहे। बताया कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता अपना पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.upenergy.in पर स्वम् अथवा विभाग से कर सकते हैं।