Skip to content

आरक्षण सूची जारी होते ही चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म

गहमर(गाजीपुर)। ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के आरक्षण में भारी हेर फेर किया गया है।

पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पैतृक गांव सेवराई से इस बार आरक्षण सूची के अनुसार पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार ग्राम प्रधान का ताल ठोकेंगे तो वही सत्तासीन विधायक सुनीता सिंह के पैतृक एवं एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर से सामान्य वर्ग को मौका मिला है। जबकि मुस्लिम बाहुल्य गांव बारा, गोड़सरा, उसिया, मनिया में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। कर्मनाशा के तटवर्ती गांव सायर, चित्रकोनी पिछड़ा वर्ग की स्त्रियां तो देवल, ताजपुर कुर्रा, देहवल, फरीदपुर, रकसहा, अरँगी, कुतुबपुर, बक्सडा, सिंहानी से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तो माँ कामाख्या की पावन धरती से सुप्रसिद्ध करहिया गांव पिछड़ा वर्ग के महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित किया गया हैं। आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई राजनीतिक गुटों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल छा गया है वही आरक्षण सूची से उम्मीद लगाए प्रत्याशियों ने अपने शुभचिंतकों में जमकर मिठाइयां बांटी खुशियां मनाई।
इस बाबत खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि शासनादेश के क्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान उम्मीदवारों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। सूची को आमजन अवलोकन के लिए विकास खंड कार्यालय के गेट पर चस्पा करा दिया गया है। पूर्व के आरक्षण सूची के अनुसार इक बार का आरक्षण सूची में भारी फेरबदल किया गया