Skip to content

नियमित लोक अदालत का हुआ आयेाजन

गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज वरिष्ठ सम्वर्ग घनश्याम शुक्ल ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के तत्वाधान 21.03.21 को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय गाजीपुर में नियमित लोक अदालत का आयेाजन किया गया।

जिसमें मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा यह निर्देश दिया गया कि नियमित लोेक अदालत में न केवल मुकदमो का निस्तारण किया जाता है, बल्कि समाज के लोगो के मध्य परस्पर बैमनस्यता भी समाप्त हो जाती है। इस लोक अदालत में प्रत्येक प्रकार के
कुल 316 प्रकरण निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। जिसमें से सुलह समझौता एंव संस्वीकृति के आधार पर कुल 247 वाद निस्तारित किये गये। जिसमें मोटर दुर्घटना प्रकरण में प्रतिकर तथा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र व अन्य मामलों में कुल मु0-7680683 के सम्बन्ध में आदेश न्यायालय द्वारा पारित किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा नियमित लोक अदालत की सफलता पूर्वक समाप्ति पर प्रभारी सचित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर की प्रसंशा की एंव उनके द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण , वादकारीगण,अधिवक्तागण,के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो 10.04.2021 को होना
निर्धारित है, मे सहयोग प्रदान करेगे।