गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के करहिया गांव स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी का असफल प्रयास किया गया। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से चोरों ने सीसीटीवी की डीवीआर सहित सीपीयू लेकर चले गए और बैंक के सामानों को नुकसान पहुंचाया।
शाखा प्रबंधक दीपक सिंह के द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक ऑफिस अटेंडेंट विमला देवी एवं सफाई कर्मी सुरेंद्र शनिवार को सुबह 9:30 बजे जब ऑफिस का दरवाजा खोलने गए तो उनको ऑफिस का सामान इधर-उधर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने शाखा प्रबंधक दीपक सिंह को दी। चोरों ने बैंक के बाएं तरफ की खिड़की को काटकर अंदर प्रवेश कर गए और लॉकर रूम का ताला तोड़कर बैंक लॉकर को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद भी जब सफलता हाथ नहीं लगी तो सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम, नेटवर्क सिस्टम आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। वही कैमरे का डीवीआर, हार्ड ड्राइव, पावर सप्लाई एवं एक कंप्यूटर का सीपीयू उठाकर लेकर चले गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की।
इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी का असफल प्रयास किया गया है ब्रांच मैनेजर के द्वारा तहरीर मिली है संदिग्धों पर नजर रखते हुए छानबीन की जा रही है जल्दी चोरो का पता लगा लिया जाएगा।