गाजीपुर। मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 स्वामी प्रसाद मौर्य 21 मार्च,2021 को रामलीला मैदान, लंका गाजीपुर में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित श्रमिकों में प्रमाण पत्र तथा 493 मेधावी छात्र-छात्राओ को साईकिल वितरण किया।
मौके पर विधायक सदर (डा0) संगीता बलवंत, विधायक जमानियां सुनिता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर श्रम आयुक्त वाराणसी क्षेत्र मधुर सिंह, श्रम अधिकारी लईक अहमद एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एंव अन्य विशिष्ट अतिथियो को पुष्प गुच्छ एंव स्वागतगीत तथा बृहद माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से गरीब, श्रमिको के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओ को चलाकर उनके जीवन में खुशियां लाई है। प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय मजदूरो के बच्चो हेतु खोले गये है जिसमें पंजीकृत मजदूरो एवं असहाय बच्चो को दाखिला मिलेगा जिसका वहन प्रदेश सरकार करेगी। उन्होने शासन द्वारा श्रमिको के कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की जिसमें संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, मातृत्व , शिशु एंव बालिका मदद योजना, मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, कौशल विकास एंव तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, आवासीय विद्यालय योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना एवं मेधावी छात्र योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम मे विधायक सदर डा0 संगीता बलवंत एवं विधायक जमानियां सुनिता सिंह ने भी शासन के द्वारा संचालित योजना के फायदे गिनाये। कार्यक्रम में मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 (माह फरवरी 2021 तक) मे उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 135 लाभार्थी को धनराशि रू0 1586000.00, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के 15 लाभार्थी को रू0 45500.00, मृत्यु विकलांगता सहायता एवं पेशन योजना के 15 लाभार्थी को धनराशि रू0 3600000.00, अन्येष्टि सहायता मे 30 लाभार्थी को धनराशि रू0 750000.00, कन्या विवाह योजना में 308 लाभार्थी को धनराशि रू0 16940000.00,चिकित्सा सुविधा योजना में 2814 लाभार्थी को धनराशि 7596000.00 ,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में 34 लाभार्थी को धनराशि रू0 119000.00, पं0 दीन दयाल
उपाध्याय चेतना योजना धनराशि रू0 39028.00 कुल मिलाकर 3351 लाभार्थियो को धनाराशि रू0 30675528.00 का तथा आपदा राहत सहायता योजना में 22839 श्रमिकों को धनराशि रू0 22839000 को भुगतान किया गया। मंत्री द्वारा रामलीला मैदान में लंका मेें मातृत्व एंव शिशु हितलाभ योजना में 60 लाभार्थी को धनराशि रू0 1528875.00, बालिका मदद योजना के 18 लाभार्थी को रू0 450000.00, मृत्यु विकलांगता सहायकता एवं पेशन योजना के 12 लाभार्थी को धनराशि रू0 2400000.00, अन्येष्टि सहायता मे 21 लाभार्थी को धनराशि रू0 525000.00, कन्या विवाह योजना में 103 लाभार्थी को धनराशि रू0 5665000.00,चिकित्सा सुविधा योजना में 1277 लाभार्थी को धनराशि 3831000.00 तथा संत रविदास शिक्षा सहायकता योजना में 493 लाभार्थी को धनराशि रू0 1873400.00 से लाभान्वित कर योजना का लाभ देते हुए धनराशि लाभार्थियो के खाते में आर टी जी एस के माध्यम से भेजी गयी। जिलाधिकारी एम पी सिह ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे बताते हुए कहा कि शासन की हर एक योजना का लाभ हर पात्र गरीब श्रमिको दिया जा रहा तथा आगे भी ऐसे योजना का लाभ प्रत्येक पात्रो/श्रमिको को दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र प्रसाद एवं आभार श्रमआयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी ने किया।